Amritsar Blast: पंजाब के अमृतसर में बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने बम फेंककर इलाके में सनसनी फैला दी. बमबारी की यह घटना शुक्रवार देर रात करीब 12:50 बजे की है. यहां शेरशाह सूरी रोड पर दो बम धमाके हुए, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाकों की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बम धमाके का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें धमाके के बाद धुएं का गुबार फैला दिख रहा है.