दो घंटे खड़े रहने के बाद 2KG प्याज के हकदार

  • 3:12
  • प्रकाशित: नवम्बर 07, 2019
प्याज़ की क़ीमतें दिल्ली वालों को लगातार रुला रही हैं. खुदरा बाजार में इसका भाव 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. इन सब के बीच केन्द्र सरकार नैफेड आउटलेट पर 22 रुपये प्रति किलो के भाव से प्याज़ बेच रही है, लेकिन शर्त ये है कि एक आदमी को सिर्फ़ दो किलो प्याज़ ही दी जा रही है. ऐसे केंदों पर प्याज खरीदने वालों की कतार नज़र आ रही है.

संबंधित वीडियो