पिछले महीने 20 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों में पूरे उत्तर प्रदेश में कुल 21 मौतें हुई थीं. इनमें से कई मौतों के लिए पुलिस पर भी आरोप लग रहा है. एक दूसरा पहलू ये भी है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक इन हिंसक प्रदर्शनों के दौरान 288 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. हमारे संवाददाता सौरभ शुक्ला की मुजफ्फरनगर से ग्राउंड रिपोर्ट.