यूपी के वाराणसी (Varanasi) में कोरोना की बिगड़ती स्थिति के बीच प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के बीच एक खींचतान देखने को मिल रही है. कल वाराणसी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के 28 प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों न सीएमओ को इस्तीफा भेज दिया था. हालांकि रात को दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत के बाद फिलहाल मामला सुलझा लिया गया है.