पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती शुरू हो गई है. 27 मार्च को पहले चरण का चुनाव देखते हुए 495 कंपनियां पश्चिम बंगाल पहुंच चुकी हैं, जिनमें करीब 35 हजार जवान हैं. इनमें बड़ी संख्या में (CRPF) के जवान शामिल हैं. सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने NDTV को बताया कि बंगाल में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिये 725 कंपनी तैनात होंगी. इसमें करीब 52 हजार जवानों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया जा सकता है. इसमें सीआरपीएफ की अभी तक 495 कंपनी बंगाल पहुंच चुकी हैं. इनमें सीआरपीएफ की 350 से 370 कंपनी तैनात होंगी.