तुर्की और सीरिया के लिए बर्बादी लाया 2023, बरसों लगेंगे उबरने में

  • 5:23
  • प्रकाशित: दिसम्बर 31, 2023
छह फरवरी 2023. सुबह के चार बजकर 17 minute और पलक झपकते ही तबाही. सात दशमलव आठ तीव्रता का भूकंप आया. तकरीबन आठ घंटे बाद एक और भूकंप आया. सात दशमलव सात तीव्रता का और तुर्की और सीरिया बर्बादी की कगार पर आ गए. कुल 59,259 लोगों की जान चली गई. सीरिया में भी 8,476 लोगों की मौत हुई.

संबंधित वीडियो