NDTV Khabar

लोकसभा में पीएम मोदी के हमले के बाद कांग्रेस का वॉकआउट

 Share

लोकसभा (Lok Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण (Presidential address) पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जब चर्चा का जवाब दे रहे तो विपक्ष ने बार-बार व्‍यवधान पैदा करते हुए नारेबाजी की. ये सदस्‍य 'कृषि कानून वापस ले' के नारे लगा रहे हैं. पीएम इस व्‍यवधान को लेकर परेशान नजर आए. उनके भाषण के दौरान कांग्रेस के सांसदों खासकर कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बार-बार दखल देने की कोशिश की. पीएम जब कृषि कानून पर बोल रहे थे विपक्षी सदस्‍यों ने होहल्‍ला मचाया, इस पर पीएम ने कहा कि जो झूठ फैलाया जा रहा है उसका पर्दाफाश न हो जाए, इसके लिए शोर किया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि अगर हो हल्ला न हुआ तो बात सही उन तक पहुंच जाएगी. पीएम ने इस दौरान कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस आज इस हालत में पहुंच गई है यह कांग्रेस पार्टी से 'कनफ्यूज पार्टी' बनकर रह गई है. उन्‍होंने अधीर रंजन चौधरी से कहा कि अब ज्यादा हो रहा है, हद पार क्यों?



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com