NDTV Khabar

जम्मू-कश्मीर में बंद की गई फोन और इंटरनेट सेवा

 Share

जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. साथ ही कई जिलों में धारा 144 भी लगाई गई है. बता दें कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को नजरबंद (House Arrest) कर दिया गया था. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के अलावा सज्जाद लोन को भी नजरबंद (House Arrest) किया गया था. सूत्रों ने NDTV को यह जानकारी दी है. इसके अलावा श्रीनगर जिले में धारा 144 भी लगा दी गई है और स्कूल, कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि यह कदम ऐसे समय में आया है जब राज्य में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की जा रही है और तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को तुरंत कश्मीर छोड़ने के लिए कहा गया है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com