अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के भारत सहित कई देशों को जेनोफोबिक (Xenophobic) बताने पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने प्रतिक्रिया दी है. इकोनॉमिक टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत हमेशा विविध समाज के लोगों के लिए खुला और स्वागत करने वाला देश रहा है. भारत हमेशा से एक अनोखा देश रहा है और असलियत में दुनिया के इतिहास में यह एक ऐसा समाज रहा है जो बहुत खुला है. तरह-तरह के समाजों से अलग-अलग लोग भारत आते हैं. इसके लिए जयशंकर ने CAA का उदाहरण दिया और कहा कि हमारे पास CAA है जो मुसीबत में फंसे लोगों के लिए दरवाज़े खोलने के लिए है