NDTV Khabar

इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच विश्वास का संकट

 Share

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कई राज्यों के नेताओं ने आम आदमीं पार्टी की बढ़ती गतिविधियों को लेकर चिंता और नाराज़गी जताई है..दिल्ली, मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्य जहां चुनाव होने हैं, आम आदमीं पार्टी  रैली करने में लग गई है..इन राज्यों के कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि आम आदमीं पार्टी के नेता कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं को भ्रष्ट कहते हैं और राज्य सरकार पर हमले करते हैं. ऐसे में इंडिया गठबंधन के नाम पर कब तक चुप रहा जाए. मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि वहां पर आम आदमीं पार्टी को कोई भी सीट देने का सवाल ही नहीं पैदा होता है…दिल्ली के कांग्रेस नेता भी दिल्ली में आम आदमीं पार्टी के साथ चुनाव में जाने का विरोध कर रहे हैं. यही नहीं पंजाब के कांग्रेस नेताओं ने आलाकमान को बता दिया है कि यदि वहां आम आदमीं पार्टी के साथ चुनाव में गए तो बची खुची कांग्रेस भी ख़त्म हो जाएगी..पंजाब के कांग्रेसी नेताओं ने आप के साथ गठबंधन का पूरजोर विरोध किया है.ये सब बातें सोनिया, राहुल और खरगे सहित तमाम कार्यसमिति के सामने कही गई हैं..कांग्रेस के तमाम बड़े नेता इस मामले पर चुप रहे…यही नहीं इंडिया गठबंधन की भोपाल रैली पर भी संकट छा गया है. इसके पीछे भी आम आदमी पार्टी को बताया जा रहा है क्योंकि मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आप हमारे ख़िलाफ़ उम्मीदवार खड़ता है तो हम उसके नेताओं के साथ मंच कैसे साझा कर सकते हैं..यानि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और आम आदमीं पार्टी के बीच विश्वास का संकट है विपक्षी एकता के लिए शुभ संकेत नहीं है



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com