NDTV Khabar

20 हजार करोड़ के लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड चीनी युवक एयरपोर्ट से दबोचा गया

 Share

20 हजार करोड़ रुपये के लोन ऐप स्कैम (Multi Crore Loan App Scam) के मास्टरमाइंड चीनी युवक झु वेई (लंबो) को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार (Chinese National Arrested) किया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट से वह फ्रैंकफर्ट के रास्ते शंघाई जाने की कोशिश कर रहा था. अब तक केस में 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें चार चीनी नागरिक हैं. 27 साल का वेई गैरकानूनी लोन ऐप घोटाले के पूरे ऑपरेशन का प्रमुख था. वह उन ऐप और उन कॉल सेंटर को चलाता था, जिनके जरिये कर्जदारों को धमकाया और ब्लैकमेल किया जाता था. दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, नागपुर, पुणे समेत में इसके कई कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com