Arvind Kejriwal की अंतरिम ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट में बहस में क्या हुआ जो मामला फंस गया है?

Arvind Kejriwal को लेकर supreme court में काफी देर बहस चली. अदालत के रुख से लग रहा था की वो केजरीवाल को चुनाव के कारण अंतरिम जमानत देना चाहती है लेकिन ED के वकीलों की दलील थी की इससे तो खास और आम आदमी में फर्क दिखता है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत को लेकर मंगलवार की सुबह से ही supreme court में जस्टिस खन्ना की अदालत में गहमा गहमी चल रही थी. 

संबंधित वीडियो