NDTV Khabar

Arvind Kejriwal टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने US Diplomat को किया तलब

 Share

Arvind Kejriwal Arrest News: दिल्ली शराब नीति घोटाला (Liquor Policy Scam) मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी (US On Arvind Kejriwal Arrest) पर टिप्पणी मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक ग्लोरिया को समन भेज तलब किया है. अमेरिकी राजनयिक को दिल्ली में तलब किया गया है. जर्मनी के बाद अमेरिका ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले में टिप्पणी कर चिंता जताई थी. अमेरिका की तरफ से कहा गया था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उनकी कड़ी नजर है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा था कि, वह भारत के अहम विपक्षी दल के नेता की गिरफ्तारी और मामले में एक्शन पर निष्पक्ष जांच की उम्मीद जता रहे हैं. अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले में अमेरिका की राजनयिक को तलब किया है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com