Bihar Bus Accident: Bihar के Gopalganj में हुआ Road Accident, हादसे में तीन जवान, एक ड्राइवर की मौत

  • 2:26
  • प्रकाशित: अप्रैल 28, 2024
Road Accident In Gopalganj: बिहार के गोपालगंज से सुपौल जा रही  सुरक्षा बलों की तीन बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। हादसे में एक बस के ड्राइवर समेत तीन जवानों की  मौत हो गयी है।जबकि एक दर्जन से अधिक जवान गंभीर रूप से घायल हैं...दरअसल पुलिस लाइन से तीन बस में 242 महिला व पुरुष जिला बल के जवान चुनाव कराने के लिए सुपौल जा रहें थे...रास्ते में बस रोककर सभी लोग नाश्ता कर रहे थें...तभी तेज रफ्तार में आई कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी...हादसे में अशोक उरांव नाम के ड्राइवर की मौत मौके पर हो गई है...बताया जा रहा की हादसा इतना दर्दनाक था कि दो बसों के बीच में कई पुलिस के जवान फंस गए और उन्हें निकालने की कोशिश घंटे तक होती रही
 

संबंधित वीडियो