NDTV Khabar

बिना ऑक्सीजन माउंट एवरेस्ट फतह करेंगे अर्जुन बाजपेई

 Share

अर्जुन बाजपेई (Arjun bajpai) ने सबसे कम उम्र 16 साल 11 महीने में माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) पर तिरंगा फहराया था. उन्होंने सबसे कम उम्र में दुनिया की 8000 मीटर की ऊंचाई वाले 6 चोटियों पर चढ़ाई की.अब अगले साल वह माउंट एवरेस्ट बिना ऑक्सीजन (Oxygen) और बिना शेरपा की मदद से चढ़ेंगे.अगर ऐसा कर पाते है तो वह पहले भारतीय होंगे. अर्जुन बाजपेई (Arjun bajpai)का कहना है कि क्लास 6 में बछेंद्री पाल की कहानी पढ़ी और वहीं से प्रेरणा मिली. दुनिया मे 8000 मीटर की ऊँचाई वाले 14 है जिनमें 6 पर वह चढ़ चुके हैं. अर्जुन ने माना है कि कोरोना की वजह से एडवेंचर (Mountaineering) को काफी नुकसान हुआ. आर्थिक नुकसान हुआ खासकर नेपाल में. उन्होंने कहा कि युवाओं को बड़े सपने सोचने के साथ पूरा करने का हौसला रखना चाहिए. सपने को हकीकत में बदलना चाहिए.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com