पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक हालत ख़स्ताहाल है, पाक पीएम शहबाज़ शरीफ़ (Pak PM Shehbaz Sharif) ने कारोबारियों के साथ बैठक की है. 24 अप्रैल को सिंध में ये बैठक हुई. जहां कारोबारियों ने भारत से व्यापार (Pak Trades With India) शुरू करने की मांग की. इस दौरान बड़े व्यापारिक समूह आरिफ हबीब ग्रुप (Arif Habib Group) के मुखिया भी शामिल रहे. उन्होंने भी ये मांग उठाई. पीएम शरीफ़ ने सब नोट किया पर जवाब नहीं दिया. भारत पाक के बीच 2019 से व्यापार बंद है. अब क्या एक बार से दोनों देशों के बीच व्यापार शुरु हो पाएगा.