NDTV Khabar

Titanic Missing Submarine: क्यों लोग कह रहे हैं कि Titan Submarine के साथ एक न एक दिन ये होना ही था

 Share

Titanic Submarine Missing: पिछले दिनों उत्तरी अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक जहाज (Titanic) का मलबा देखने के लिए समुद्र में उतरी टाइटन नाम की एक पनडुब्बी (Titan Submarine) की चर्चा दुनिया भर में हो रही है. 5 यात्रियों को लेकर समुद्र की गहराइयों में उतरी ये पनडुब्बी वापस नहीं लौटी. अमेरिकी नौसेना के मुताबिक उसने इस पनडुब्बी में विस्फोट की आवाज को सुना था. इसमें दुनिया के पांच अरबपति Hamish Harding, Shahzada Dawood, Suleman Dawood, Paul-Henri Nargeolet और Stockton Rush सवार थे. पनडुब्बी को अमूमन टाइटेनिक के मलबे तक पहुंचने और वापस आने में 8-10 घंटे का समय लेता है. लेकिन बीच में ही उसका संपर्क टूट गया. उत्तर अटलांटिक में करीब 12,500 फुट नीचे टाइटैनिक का मलबा है, जिसे देखने के लिए ये लोग Titan Submarine में सवार होकर गए थे. ये हादसा कैसे हुआ NDTV के इस खास वीडियो में देखें...



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com