सुनील मिश्रा का कहना है कि अनुज थापन की आत्महत्या नहीं हत्या का मामला है जिसमें एक्टर सलमान खान(Salman Khan) सहित मुंबई पुलिस पर गंभीर सवाल उठाते है। सुनील मिश्रा ने कहा हिरासत में मृत्यु का प्रथम दृष्टि हत्या का मामला माना जाता है। हमे पहले से ही यह शक था, कि पुलिस कस्टडी में आरोपियों की मौत हो सकती है। कस्टडी में किसी कि मौत होना ये एक बेहद गंभीर विषय है। इस केस में जो पीड़ित है , वो एक प्रभावशाली व्यक्ति है, जो बाकी के अन्य पीड़ित है उनकी भी जान को खतरा है। हम इस मामले की जांच देश के गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah) से अपील करते है, उच्च स्तरीय कराई जाए।