NDTV Khabar

देश-प्रदेश : यूपी के धर्मांतरण कानून से मुसीबत में महिलाएं

 Share

यूपी (Uttar Pradesh) में लव जिहाद (Love Jihad) के खिलाफ धर्मांतरण कानून (conversion act) की मार महिलाओं पर भी पड़ रही है. मुरादाबाद (Moradabad) में धर्मांतरण कानून के तहत पति और देवर से अलग कर एक शेल्टर होम में रखी गई महिला के गर्भपात की खबरें आई हैं. हालांकि प्रशासन इससे इनकार कर रहा है. महिला जब अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराने गई थी तो हिन्दू संगठनों ने पुलिस को इत्तला कर दी थी. महिला का कहना है कि उसकी शादी चार माह पहले ही हो चुकी है और तब धर्मांतरण कानून भी नहीं था. इससे पहले कुशीनगर (Kushi Nagar) में एक मुस्लिम जोड़े को धर्मांतरण कानून (conversion act) के कारण परेशानी झेलनी पड़ी थी. लड़की को यह साबित करने के लिए रात भर थाने में बिठाए रखा गया कि वह हिन्दू नहीं है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com