Delhi School Bomb Threat: 100 से ज्यादा स्कूलों में बम की अफ़वाह से कैसे दिल्ली-NCR में मचा हड़कंप?

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली-एनसीआर के 100 के करीब स्कूलों को ईमेल भेजकर स्कूल में बम रखे होने का मामला पूरी तरह से फर्जी निकला है. इस बात की पुष्टि गृह मंत्रालय औऱ दिल्ली पुलिस ने की है. पुलिस की जांच में पता चला है कि इस तरह से एक साथ इतने स्कूलों को ई-मेल भेज धमकी देने के पीछे की मंशा सिर्फ और सिर्फ सनसनी फैलाने भर था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार उन्हें तमाम स्कूलों की जांच में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है.ऐसे में यह मामला पूरी तरह से फर्जी है. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इस बात का भी पता लगा लिया है कि आखिर ये ईमेल कहां से भेज गए थे. पुलिस की विशेष टीम अब सिर्फ उस आरोपी तक पहुंचने की कोशिशों में जुटी है, जिसने इस घटना को अंजाम दिया है.

संबंधित वीडियो