NDTV Khabar

होली और शब ए बारात एक साथ, शांति व्यवस्था और कोरोना को देखते हुए यूपी ने जारी की एडवाइजरी

 Share

UP Festivities Advisory: कोरोना के दौर में होली और शब ए बारात (Holi Shab e Baaraat) एक साथ पड़ने से यूपी सरकार के समक्ष चुनौतियां खड़ी हुई हैं. ऐसे वक्त जब होलिका दहन हो रहा होगा, उस वक्त लाखों मुसलमान कब्रिस्तान में अपने पुरखों की कब्र पर दुआएं कर रहे होंगे. लिहाजा अमन चैन कायम रखने और कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए यूपी सरकार ने एडवाइजरी (Festival advisory)जारी की है. होलिका दहन को रात 12.30 बजे की जगह 9.30 बजे तक पूरा करने को कहा गया है. कब्रिस्तान या विवादित जगह से पेड़ काटकर होलिका न जलाने को कहा गया है. कब्रिस्तान जाने वालों को रंग से बचाने की हिदायत भी इसमें शामिल है.



संबंधित

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com