कनाडा पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले (Hardeep Singh Nijjar Murder Case) में शुक्रवार को तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया. कनाडा तीनों गिरफ्तार संदिग्धों को भारतीय नागरिक बता रहा है. दरअसल कनाडा ने हत्या में भारत का हाथ होने का शक जताया था, जिसके बाद भारत ने उसके बयान को पूरी तरह से बेतुका बताया था. अब कनाडा पुलिस तीनों के नाम करण बरार (22), कमलप्रीत सिंह (22), करणप्रीत सिंह (28) बता रही है. पुलिस का कहना है कि ये तीनों करीब 3 से 5 साल से एडमॉन्टन, अल्बर्टा में रह रहे थे. ये जानकारी आरसीएमपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी. कनाडा पुलिस (Canada Police) ने कहा कि उन पर फर्स्ट डिग्री हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.