तबाही के बाद कैसा है धराली का मंजर, देखें उत्तरकाशी में 'विनाश' की ये खौफनाक तस्वीरें

Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी से तबाही की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. ये तबाही की तस्वीरें काफी डराने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बादल फटने के बाद की खौफनाक तस्वीरें
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से चार लोगों की मौत हुई और पचास से अधिक लोग लापता हैं
  • बादल फटने के कारण बाजार पूरी तरह मलबे में दब गया और सड़कें पूरी तरह बंद हो गई हैं
  • घटनास्थल पर आईटीबीपी, सेना और एनडीआरएफ के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रहने वाले लोग इस वक्त काफी दर्द में हैं, यहां धराली में बादल फटने के चलते चार लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस जल प्रलय के कई ऐसे वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिन्हें देखकर लोगों की रूह कांप जाए. आइए आपको तबाही की कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखाते हैं. 

जब धराली की तरफ पानी और मलबे का सैलाब बढ़ रहा था तो दूर खड़े लोग खौफ में चिल्लाने लगे, हालांकि धराली में मौजूद किसी को भी बचने का मौका नहीं मिला. 

धराली में कुछ ही सेंकेड में ऐसी तबाही मची कि पूरा बाजार मलबे में समा गया. इसकी तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. 

धराली में सैलाब आने के कुछ ही देर बाद का नजारा खाफी खौफनाक था, इसमें हर तरफ मलबा नजर आ रहा था. 

जिस बाजार में रौनक हुआ करती थी, उसमें गाड़ियां मलबे में डूबी दिख रही हैं. साथ ही हर सड़क पूरी तरह से बंद हो चुकी है. 

ऐसी कई तस्वीरें हैं, जिनमें दूर-दूर तक पूरे धराली में सिर्फ मलबा दिख रहा है और तबाही की गवाही दे रहा है.

Advertisement

आईटीबीपी, सेना और एनडीआरएफ के जवान मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst:Dharali में नदी ने जो तबाही मचाई उसमें सबसे बड़ी बात ये है |Khabron Ki Khabar