नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जमकर बवाल, कांग्रेस ने लगाया अपहरण का आरोप

Uttarakhand Panchayat Chunav: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर वोटिंग चल रही है. नैनीताल में वोटिंग के दौरान काफी बवाल हुआ और मारपीट के आरोप लगाए गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पंचायत चुनाव के बाद मचा बवाल

उत्तराखंड में हुए पंचायत चुनाव के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भारी बवाल मचा हुआ है. कई जिलों में इसे लेकर उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है और वो किसी भी तरह से ये पद अपने नाम करना चाहते हैं. इसी बीच नैनीताल से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेताओं ने पुलिस के साथ मिलकर चार पंचायत सदस्यों का अपहरण कर लिया. 

मारपीट का भी आरोप 

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि पुलिस समेत 30 से 40 लोगों ने चारों कांग्रेस समर्थक पंचायत सदस्यों के साथ पहले मारपीट की और फिर उन्हें निजी वाहन में उठाकर ले गए. इस मामले को लेकर जमकर बवाल हो रहा है और कांग्रेस नेता हाईकोर्ट तक जाने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि चुनाव को तुरंत रोक दिया जाना चाहिए. 

भारी पुलिसबल के बीच चल रही वोटिंग

उत्तराखंड के तमाम जिलों में आज यानी 14 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए वोटिंग चल रही है. इसके लिए भारी पुलिसबल भी तैनात किया गया है. तमाम बड़े जिलों में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है और किसी भी तरह की हिंसा से निपटने की बात कही गई है. नैनीताल में जिला अध्यक्ष कार्यालय से 100 मीटर परिधि को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. 

दो चरण में हुए थे पंचायत चुनाव

उत्तराखंड के तमाम जिलों में 24 और 28 जुलाई को दो चरणों में पंचायत चुनाव करवाए गए थे, जिसके नतीजे 31 जुलाई को जारी हुए. इस बार इन चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है, जिसके बाद बीजेपी दूसरे नंबर पर है. चुनाव नतीजों के बाद अब 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और 89 क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख के पदों पर चुनाव हो रहा है. जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख जिला स्तर पर बड़े पद होते हैं, ऐसे में इन पर तमाम बड़े स्थानीय नेता और बाहुबली मैदान में रहते हैं. उत्तराखंड के राजनीतिक परिवारों के लोग भी इस चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
UP Assembly Session: CM Yogi का Akhilesh Yadav पर साधा निशाना, PDA को बताया परिवार का विकास