Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश से तबाही, चमोली में मलबे में दबी गाड़ियां, IMD ने जारी की एडवाइजरी

Uttarakhand Rain Update: बुधवार को उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला. राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन कई इलाकों में भारी बारिश से तबाही भी मची.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Uttarakhand Rain: उत्तराखंड के चमोली में बारिश के बाद मलबे में दबी गाड़ी.

Uttarakhand Weather: इस वक्त उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी का प्रकोप है. दिल्ली से लेकर पहाड़ों तक आसमान से सूरज गर्मी उगल रहा है. लोग गर्मी से परेशान है. गर्मी की वजह से दिन में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. लेकिन बुधवार को उत्तराखंड में मौसम ने अपना मिजाज बदला. राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन कई इलाकों में भारी बारिश से तबाही भी मची. चमोली के हुई भारी बारिश से कई सड़कें टूट गई. कई जगहों पर बारिश के कारण पहाड़ से इतना मलबा नीचे आया कि कई गाड़ियां मलबे में दब गई. इधर मौसम विभाग ने राज्य में अभी आगे भी बारिश की चेतावनी जारी की है.  

उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग में बारिश और ओलावृष्टि

उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. जिसकी वजह से सामान्य जनजीवन काफी प्रभावित हो गया है. उत्तरकाशी के यमुनोत्री और गंगोत्री में बारिश की वजह से मलबा सड़क पर आया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है.

Advertisement

दूसरी तरफ चमोली के थराली क्षेत्र में अचानक से हुई बारिश की वजह से नुकसान की खबर है. चमोली के थराली क्षेत्र में मूसलाधार बारिश की वजह से कई जगह सड़क अवरुद्ध हुई है.

Advertisement

चमोली के थराली में मलबे में दबी गाड़ियां

थराली दीवाल मोटर मार्ग पर थराली रामलीला मैदान के पास एक गदेरे में अचानक से पानी आने के कारण दो वाहन इसकी चपेट में आए हैं. जिसमें एक ऑटो कार और एक स्कॉर्पियो मलबे में दब गई है और रास्ता भी ब्लॉक हो गया है. वहीं कर्णप्रयाग ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग भी नासिर बाजार के पास अवरुद्ध हो गया है.

Advertisement

मौसम विभाग ने 12 अप्रैल तक बारिश की जताई आशंका

मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में 12 अप्रैल तक कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि जो लगातार तापमान 5 डिग्री ऊपर चला गया था, वह इस बारिश से नीचे आएगा. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी. 

Advertisement

तेज हवा से पेड़ गिरने की आशंका

इसके अलावा मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह ने एडवाइजरी भी जारी की है कि इस दौरान तेज हवाएं चलेंगे. जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में पेड़ों के गिरने की संभावना है. इसके अलावा पहाड़ों पर तेज हवाओं के साथ बिजली भी चमकेगी. इस लिहाज से लोगों को जब हवा और बारिश चलेगी तब वह अपने घर में या फिर सुरक्षित स्थानों पर रहे.

बारिश से जंगल में लगने वाली आग पर लगेगी लगाम

जहां एक तरफ यह बारिश आफत बनकर आई है. वही इस बारिश ने वन विभाग के लिए राहत की खबर लाई है क्योंकि इस वक्त उत्तराखंड में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फॉरेस्ट फायर कई जगहों पर लगी हुई है. उत्तराखंड वन विभाग के IFSC अधिकारी और अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा ने बताया कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना जताई है जिससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि जंगलों में लगने वाली आग से राहत मिल पाएगी.

यह भी पढे़ं - बिहार, झारखंड, MP में बारिश, दिल्ली, UP, हरियाणा में धूप; IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

Featured Video Of The Day
Nainital: बढ़ती गर्मी से Hill Stations पर Tourists की भीड़, रास्तों में लगा लंबा जाम |Hamaara Bharat