हरिद्वार में कांग्रेस विधायक निजामुददीन के विजय जुलूस के दौरान पथराव, मारपीट

विजयी जुलूस के दौरान हुए घटनाक्रम के बाद लोगों ने मंगलौर पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया और शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का दवाब डाला .

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरिद्वार:

उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार जिले में मंगलौर विधानसभा उपचुनाव (Manglaur Assembly by-election) में जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस विधायक काजी निजामुददीन (Congress MLA Qazi Nizamuddin) के समर्थन में निकाले गए जुलूस के दौरान एक समुदाय के मकानों और दुकानों पर पथराव किया गया तथा लाठी-डंडों से मारपीट भी की गयी . पुलिस ने यह जानकारी दी. 

रविवार रात निकाले गए विजयी जुलूस के दौरान हुए इस घटनाक्रम के बाद उस समुदाय के लोगों ने मंगलौर पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया और शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का दवाब डाला.

हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं विधायक 

इस मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी प्रसारित हो रहा है जिसमें मंगलौर के नवनिर्वाचित विधायक और पुलिसकर्मी हुड़दंग करने वालों से हाथ जोड़कर शांति बनाए रखने की अपील करते नजर आ रहे हैं, लेकिन शरारती तत्व कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं.

वीडियो की जांच कर रही है पुलिस 

हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक (देहात) स्वप्न किशोर सिंह ने मंगलवार को कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है और हुड़दंग करने वालों की पहचान की जा रही है . उन्होंने कहा कि पहचान करने के बाद ऐसे सभी तत्वों पर मुकदमा दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ें :

* दुकान में बैग खरीद रही थी लड़कियां, तभी लड़ते हुए दुकान के अंदर घुस गए दो सांड, फिर जो हुआ, देखकर थम जाएंगी सांसें
* दिल्ली के बुराड़ी में बन रहा 'केदारनाथ' मंदिर, उत्तराखंड में क्यों गुस्से में पुजारी
* दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण का उत्तराखंड में क्यों हो रहा विरोध? जानें क्या है विवाद की वजह

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News