उत्तराखंड में कहर बरपा रही बारिश, तैयारियां परखने को 5 जिलों में 30 जून को मॉक ड्रिल

उत्तराखंड में मानसून सीजन की शुरुआत ही हुई है. जून में ही बारिश से जानमाल का भारी नुकसान हो चुका है. बीते एक महीने में सड़क दुर्घटनाओं में 40 से ज्यादा की मौत हो चुकी है. प्राकृतिक आपदाओं में 18 लोग जान गंवा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तराखंड में जून के महीने में ही मानसूनी बारिश कहर बरपाने लगी है.
  • पिछले एक महीने में सड़क दुर्घटनाओं में 40 से अधिक लोगों की मौत हुई है.
  • प्राकृतिक आपदाओं में 18 लोग जान गंवा चुके हैं, नौ व्यक्ति घायल हैं.
  • आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से 30 जून को 5 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
देहरादून:

जुलाई का महीना शुरू भी नहीं हुआ है कि उत्तराखंड में बारिश कहर बरपाने लगी है. जून में ही बारिश की वजह से प्रदेश में भूस्खलन, मलबा गिरने और जलभराव जैसे घटनाएं हुई हैं. भारी बारिश के कारण 70 से ज्यादा सड़कें बंद हैं. बीते एक महीने में सड़क दुर्घटनाओं में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं प्राकृतिक आपदाओं में 18 लोग जान गंवा चुके हैं और नौ घायल हैं. दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. इसे देखते हुए प्रदेश के पांच जिलों में 30 जून को मॉक ड्रिल की जाएगी.

उत्तराखंड में मानसून सीजन की अभी शुरुआत ही हुई है. जुलाई में मानसून सीजन में यहां सबसे ज्यादा बारिश होती है. उसके बाद अगस्त के महीने तक भारी बारिश चलती है. इसके मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से उत्तराखंड के पांच संवेदनशील जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी. ये मॉक ड्रिल 30 जून को होगी. 

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद सुमन ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का मकसद यह है कि किस तरह हम राहत और बचाव कार्य में तेजी ला सकते हैं. कैसे रिस्पॉन्स टाइम को कम किया जाए ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. उन्होंने बताया कि आपदा की स्थिति में राहत जल्द से जल्द लोगों के पास पहुंचे, इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.

कई जिलों में भारी बारिश की आशंका 

उत्तराखंड में 3 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, उत्तराखंड में अगले एक हफ्ते तक कई जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी. 

मौसम विभाग के मुताबिक बागेश्वर, नैनीताल, देहरादून. हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी में 29 जून को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं 30 जून को देहरादून, टिहरी, बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. अगले महीने 3 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. 

पहाड़ दरके, मलबे ने ली जान

पिछले दिनों केदारनाथ, बदरीनाथ, यमनोत्री, कालसी, नंदप्रयाग मार्ग सहित उत्तराखंड के कई इलाकों में मानसूनी बारिश ने तबाही मचाई है. भारी बारिश से पहाड़ दरक रहे हैं, भूस्खलन हो रहा है. इससे जानमाल का भी नुकसान हुआ है. प्राकृतिक आपदाओं में 1 जून से लेकर अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. 9 लोग घायल हुए हैं तो 9 लोग लापता हैं. 

बताया गया है कि प्राकृतिक आपदाओं से 1 जून से उत्तरकाशी में सबसे ज्यादा छह की मौत हुई है. एक घायल और दो लापता हैं. उसके बाद रुद्रप्रयाग में तीन की मौत और 6 घायल हुए. देहरादून में तीन की मौत व एक घायल हुआ तो चमोली में तीन लोगों की मौत हुई. हरिद्वार में दो और चंपावत में एक व्यक्ति की मौत तथा बागेश्वर में एक व्यक्ति के घायल होने की जानकारी मिली है. वहीं सड़क दुर्घटनाओं में 1 जून से अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है. 156 लोग घायल हुए और 11 लापता हैं. 

Advertisement

सड़क हादसों में कितने हताहत

  • बागेश्वर - 2 की मौत, 5 घायल 

  • चमोली - 6 की मौत, 26 घायल 
  • चंपावत - 2 की मौत, 6 घायल
  • देहरादून - 9 की मौत, 5 घायल 
  • नैनीताल - 7 की मौत, 10 घायल
  • पौड़ी - 4 लोगों की मौत 
  • पिथौरागढ़ - 6 की मौत, 9 घायल
  • रुद्रप्रयाग - 5 की मौत, 14 घायल
  • टिहरी - एक की मौत, 49 घायल
  • उधमसिंह नगर - 18 घायल
  • उत्तरकाशी - 3 की मौत, 10 घायल
  • रुद्रप्रयाग - 9 लोग लापता 
  • टिहरी - 2 लोग लापता 

Featured Video Of The Day
Babri Masjid Controversy: मुर्शिदाबाद की 'नई बाबरी' पर क्या बोले Mohan Bhagwat? Humayun Kabir
Topics mentioned in this article