उत्तराखंड: बिरही-निजमुला रोड पर खाई में गिरी शादी से लौट रही कार, 5 की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली में हुए सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. एक शोक संदेश में उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के साथ ही शोक संतप्त परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते घटना की खबर देर से लगी.
चमोली:

उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. ये लोग एक शादी  समारोह से घर लौट रहे थे. तभी तेज आंधी और बारिश के कारण इनकी कार गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कार में सवार सभी पांच लोगों की मृत्यु हो गई. गोपेश्वर स्थित बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर ये हादसा गाड़ी गांव के समीप हुआ. ये दशोली ब्लॉक के हरमनी गांव जा रहे थे.

भारी बारिश से राहत-बचाव कार्य में आई दिक्कत

चमोली के जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि बिरही घाटी में निजमूला गांव के पास दुर्घटना की सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन लगातार बारिश और अंधेरे के कारण दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य में दिक्कत आई. उन्होंने बताया कि देर शाम छह से सात बजे के बीच हुई दुर्घटना के समय वाहन में पांच लोग सवार थे और पांचों की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते घटना की खबर देर से लगी. दुर्घटनाग्रस्त कार कई सौ मीटर गहरी खाई में गिरी है. जिलाधिकारी ने बताया कि शवों को खाई से बाहर निकाले जाने का कार्य चल रहा है.

CM ने सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली में हुए सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. एक शोक संदेश में उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के साथ ही शोक संतप्त परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

बारिश को लेकर चेतावनी जारी

इसी बीच, मौसम विभाग द्वारा चमोली जिले में अगले तीन दिनों के लिए जारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केन्द्र और स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. जिलाधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को जिले में बारिश और ओलावृष्टि हुई है और खराब मौसम को देखते हुए लोगों से जरूरी होने पर ही यात्रा करने की अपील की गयी है.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi का Election Commission और Voting को लेकर दावों में कितना दम? | Sawaal India Ka | SIR