उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में 37 प्रस्तावों पर मुहर, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा बनेंगे नगर न‍िगम

पहाड़ों में पर्यटन उद्योग पर सब्सिडी देने की नीति में भी संशोधन किया गया है. उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को पार्टी की विधानमंडल दल की बैठक होगी, इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देहरादून:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई. प्रदेश सरकार ने बैठक में 37 प्रस्तावों पर मुहर लगाई. पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव पास हुआ.

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इसमें 37 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई. इसमेें पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव भी शामिल है.

पहाड़ों में पर्यटन उद्योग पर सब्सिडी देने की नीति में भी संशोधन किया गया है. उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को पार्टी की विधानमंडल दल की बैठक होगी, इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे.

21 अगस्त से विधानसभा के मॉनसून सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी विधायक इसके लिए तैयार हैं. आशा है कि वो मॉनसून सत्र में पहुंचेगे. अग्रवाल ने कहा कि मैं सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों से सौहार्दपूर्ण तरीके से सदन चलाने की अपील करता हूं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
America Venezuela News: अमेरिका ने वेनेजुएला पर सबसे बड़े हमले की तैयारी कर ली है | Syed Suhail