कोटद्वार में दुकान के नाम पर नहीं थम रहा बवाल, देहरादून से आए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार में युवा दुकान संचालक से दुकान का नाम बदलने की मांग की है और अपना विरोध जताया है. प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तराखंड के कोटद्वार में बाबा कलेक्शन नाम की कपड़ों की दुकान के नाम को लेकर विवाद शुरू हुआ है.
  • बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दुकान के नाम को स्थानीय धार्मिक आस्था से जोड़ते हुए विरोध किया है.
  • विवाद के कारण देहरादून से बड़ी संख्या में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कोटद्वार पहुंचे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

उत्तराखंड के कोटद्वार में एक कपड़े की दुकान के नाम पर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बजरंग दल और एक विशेष समुदाय से जुड़े व्यापारी के बीच हुई बहस ने अब बड़े विवाद का रूप ले लिया है. आज इसी मामले को लेकर देहरादून जिले से बड़ी संख्या में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कोटद्वार पहुंचे. इस दौरान दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. 

जानकारी के मुताबिक, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवा दुकान संचालक से दुकान का नाम बदलने की मांग की है और अपना विरोध जताया है. प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भारी संख्‍या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. 

ये भी पढ़ें: नाक-उंगलियां काटीं, चेहरा पत्थर से कुचला... देहरादून में 12वीं की छात्रा की बेरहमी से हत्या, चचेरे भाई पर शक

'बाबा कलेक्‍शन' के नाम पर विवाद 

यह मामला 26 जनवरी का है, जब कोटद्वार के पटेल मार्ग स्थित 'बाबा कलेक्शन' नाम की कपड़ों की दुकान पर बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने दुकान के नाम पर आपत्ति जताते हुए कहा कि 'बाबा' नाम स्थानीय धार्मिक आस्था से जुड़ा है और यह सिद्धबली बाबा के नाम से मेल खाता है.

ये भी पढ़ें: बिना ट्रैफिक जाम के बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के होंगे दर्शन, मारवाड़ी बाईपास लगभग बनकर तैयार!

बता दें कि पौड़ी जिले के कोटद्वार में स्थित प्रसिद्ध सिद्धबली धाम है. धाम की बेहद मान्‍यता है और लोग दूर-दूर से यहां पर आते हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Plane Crash: अकाल मृत्यु का शिकार हुए अजित पवार! Sunetra को मिली Deputy CM की कमान!
Topics mentioned in this article