जेल में हो रही रामलीला में 2 कैदी बने वानर, माता सीता को खोजने निकले फिर हो गए फरार

हरिद्वार जिला कारागार में रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी में 2 कैदी वानर का रोल कर रहे थे. सीता माता की खोज के बहाने दोनों कैदी दीवार फांदकर भाग निकले.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरिद्वार:

उत्तराखंड के हरिद्वार जिला कारागार से दो कैदी शुक्रवार की देर रात दो कैदी रामलीला और निर्माण कार्य का फायदा उठाकर फरार हो गए. इसके बाद जेल प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस दोनों कैदियों की तलाश में जुटी है. कैदियों के फरार होने से जेल प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक रामलीला में ये दोनों कैदी वानर का रोल कर रहे थे. इसी दौरान एक्टिंग करते हुए दोनों जेल से फरार हो गए.

कैसे भागे कैदी? 
हरिद्वार जिला कारागार में रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी में 2 कैदी वानर का रोल कर रहे थे. सीता माता की खोज के बहाने दोनों कैदी दीवार फांदकर भाग निकले. बताया जाता है कि सीढ़ी की मदद से दोनों कैदी दीवार फांदकर भागने में सफल रहे.

फरार कैदियों में पंकज, जो हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था और रामकुमार, जो विचाराधीन कैदी में शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल और जिलाधिकारी कामेंद्र सिंह तुरंत जिला कारागार पहुंचे. फरार कैदियों की खोजबीन के लिए जिलेभर में नाकाबंदी की गई है.

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि जेल प्रशासन और पुलिस दोनों ही कैदियों की तलाश में जुटे हुए हैं और उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा. एसएसपी ने जेल अधिकारियों से घटना की पूरी रिपोर्ट तलब की है और फरार कैदियों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने के निर्देश दिए हैं और जल्द से जल्द कैदियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Shankaracharya Mauni Amavasya Controversy: Akhilesh को मिला मौका, ठोका चौका!Yogi