1, 2, 3... हरिद्वार की सड़क पर जब उतरी हाथियों की फौज, देखे वीडियो

हरिद्वार की सड़कों पर हाथियों का झुंड देख लोग दहशत में आ गए. हाथियों को देख पूरे जगजीतपुर बाजार में हल्‍ला मच गया. लोग चिल्‍ला- चिल्‍लाकर दूसरों लोगों को हाथियों से बचने की चेतावनी देने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्सर हाथियों की आवाजाही इस क्षेत्र में होती ही रहती है, लेकिन
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हरिद्वार के जगजीतपुर मुख्य बाजार की ओर सात हाथियों का झुंड तेजी से बढ़ता हुआ देखा गया.
  • हाथियों ने किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन उनकी तेज गति से लोग दहशत में आ गए.
  • हाथियों की आवाजाही से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और सड़क कुछ देर के लिए जाम हो गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जगजीतपुर:

हरिद्वार की सड़कों पर आज सुबह एक, दो नहीं, बल्कि सात-सात हाथियों का झुंड बड़ी तेजी से जगजीतपुर के मुख्य बाजार की ओर बढ़ता दिखाई दिया. हाथियों की फौज को देखकर, वहां हड़कंप मंच गया. हालांकि, हाथियों ने किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन ये काफी तेज गति से गुजर रहे थे. ऐसे में लोग दहशत में आ गए, क्‍योंकि ऐसा लग रहा था कि हाथी अपने रास्‍ते में आने वाले लोगों को कुचल कर निकल जाएंगे. हाथियों की चल को देख लोग इधर-उधर भागने लगे. इस अफरा-तफरी के माहौल को एक शख्‍स ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.  

जगजीतपुर के बाजार से जब हाथी गुजर रहे थे, तब वहां काफी लोग मौजूद थे. हाथियों को देख पूरे बाजार में हल्‍ला मच गया. लोग चिल्‍ला- चिल्‍लाकर दूसरों लोगों को हाथियों से बचने की चेतावनी देने लगे. हाथियों के गुजरने से पूरी सड़क ही कुछ देर के लिए जाम हो गई. हाथियों के झुंड को जिसने भी देखा, वो वहीं रुक गया. 

इस बीच एक के बाद एक सात हाथी बड़ी तेजी से निकलते चले आए. लोग कुछ समझ पाते, इतने में ही हाथियों का झुंड उनके सामने था. कई स्‍थानीय व्‍यक्तियों ने हाथियों की इस फौज के दृश्‍य को अपने मोबाइल में भागते-भागते कैद कर लिया. 

दरअसल, अक्सर हाथियों की आवाजाही इस क्षेत्र में होती ही रहती है, लेकिन हमेशा ही हाथी आराम से आते-जाते रहते हैं. हाथी किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. यहां तक देखा गया है कि हाथी खड़े व्यक्ति को देख आराम से अपना रास्ता भी बदल लेते हैं, लेकिन आज हाथियों की तेज चाल देख लोग दहशत में आ गए. ऐसा लग रहा था कि हाथी आज कुछ ज्‍यादा ही जल्‍दी में थे. 

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: Bihar के मोकामा में जन सुराज समर्थक की गोली मारकर हत्या | Syed Suhail