उत्तराखंड में बड़ा हादसा… सवारियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत

Uttarakhand Road Accident : सोनी पुल के पास मैक्सी टैक्सी अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पिथौरागढ़:

 उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के थल क्षेत्र में मंगलवार को एक जीप के गहरी खाई में गिर जाने से आठ यात्रियों की मौत हो गयी और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए . पुलिस ने यह जानकारी दी. थल के थानाध्यक्ष शंकर सिंह रावत ने बताया कि घटना मुवानी के सुनी गांव में हुई जहां बोक्टा गांव जा रही ‘मैक्स' जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी .

रावत ने बताया कि इस दुर्घटना में आठ व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम पहुंचीं तथा स्थानीय लोगों की मदद से बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया .

रावत ने बताया कि घायलों को खाई से निकालकर मुवानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिथौरागढ़ के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शव खाई से निकाल लिये गये हैं. उन्होंने बताया कि मृतकों में पांच महिलाएं और तीन पुरूष हैं. दुर्घटना का शिकार हुए सभी लोग स्थानीय थे .

Featured Video Of The Day
Allahabad High Court on Wife Maintenance: पत्नियों पर इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला, पति की चालाकी फेल!