उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा: सुरंग में टकराईं दो लोको ट्रेनें, 60 मजदूर घायल

चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार ने यहां बताया कि देर शाम हुए हादसे के समय ट्रेन में कुल 109 लोग थे जिसमें से 60 घायल हो गए. उन्होंने बताया कि सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. सभी घायलों की हालत स्थिर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तराखंड के चमोली जिले में पीपलकोटी सुरंग में दो ट्रेन के टकराने से करीब साठ लोग घायल हो गए.
  • चमोली के जिलाधिकारी ने बताया कि ट्रेन में कुल 109 लोग सवार थे, सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
  • उन्‍होंने बताया कि हादसे में घायल हुए दस लोगों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गोपेश्वर (उत्तराखंड):

उत्तराखंड के चमोली जिले में मंगलवार को देर शाम बड़ा हादसा हो गया. विष्णुगाड पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना की पीपलकोटी सुरंग में श्रमिकों और अधिकारियों को लेकर जा रही एक लोको ट्रेन और एक सामान ढोने वाली ट्रेन के आपस में टकरा गई, जिससे करीब 60 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचे और वहां भर्ती घायलों का हालचाल जाना. साथ ही चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए हैं. 

चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार ने यहां बताया कि देर शाम हुए हादसे के समय ट्रेन में कुल 109 लोग थे जिसमें से 60 घायल हो गए. उन्होंने बताया कि सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. सभी घायलों की हालत स्थिर है. 

ये भी पढ़ें: रफ़्तार 180 KM/H, पर पानी की बूंद भी न गिरी... वंदे भारत के इस ट्रायल को जरा एक बार देख लीजिए

10 घायलों को उपचार के लिए गोपेश्‍वर भेजा

जिलाधिकारी ने बताया कि टीएचडीसी (इंडिया) द्वारा बनायी जा रही परियोजना की पीपलकोटी सुरंग के भीतर एक ट्रेन लोगों को लेकर और एक ट्रेन सामग्री को लेकर आ रही थी और दोनों आपस में टकरा गईं.

उन्‍होंने बताया कि इनमें से 42 घायल मजदूरों का उपचार जिला अस्पताल गोपेश्वर में और 17 घायल मजदूरों का उपचार विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में किया जा रहा है. सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: ट्रेन में सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज! ऐसे बुक कीजिए टिकट मिलेगा अतिरिक्त डिस्टकाउंट

Advertisement

अगले साल तक परियोजना पूरा करने का लक्ष्य

अधिकारियों के अनुसार, सुरंग के अंदर निमार्ण कार्य के लिए श्रमिकों और अधिकारियों तथा सामग्री के परिवहन के लिए अंदर रेलनुमा वाहनों का उपयोग किया जाता है.

कुल 444 मेगावाट की यह जल विद्युत परियोजना चमोली जिले में अलकनंदा नदी पर हेलंग और पीपलकोटी के बीच बनाई जा रही है. परियोजना में चार टरबाईन के जरिए 111 मेगावाट बिजली पैदा की जानी है. इसे अगले साल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Israel Iran War में Benjamin Netanyahu की चेतावनी, अब Iran पर होगा Unprecedented Force से बड़ा हमला
Topics mentioned in this article