उत्तराखंड के चार जिलों के लिए 7 और 8 जुलाई को भूस्‍खलन की चेतावनी, आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की एडवाइजरी

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने 7 और 8 जुलाई को चमोली जिले के चमोली सब-डिवीजन, रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ सब-डिवीजन, टिहरी के घनसाली, नरेंद्र नगर, धनोल्टी सब-डिवीजन, उत्तरकाशी के डुंडा, चिन्यालीसौड़ सब-डिवीजन में भूस्खलन की संभावना जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आपदा प्रबंधन विभाग ने भूस्‍खलन की चेतावनी के मद्देनजर एक एडवाइजरी भी जारी की है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
देहरादून:

उत्तराखंड में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने चार जिलों के लिए भूस्खलन की चेतावनी जारी की है. विभाग ने 7 और 8 जुलाई को उत्तराखंड के टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में भूस्खलन की संभावना जताई है और सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए हैं. इसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने चारों जिलों के जिला अधिकारियों को एडवाइजरी भी जारी कर दी है. 

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने 7 और 8 जुलाई के लिए चमोली जिले के चमोली सब-डिवीजन, रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ सब-डिवीजन, टिहरी के घनसाली, नरेंद्र नगर, धनोल्टी सब-डिवीजन, उत्तरकाशी के डुंडा, चिन्यालीसौड़ सब-डिवीजन में भूस्खलन की संभावना जताई है. साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना भी जताई है. इसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने चारों जिलों के जिलाधिकारी, आपदा प्रबंधन अधिकारी, पुलिस और एसडीआरएफ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग ने एक एडवाइजरी भी जारी की है. 

अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के कहा

आपदा प्रबंधन विभाग ने एडवाइजरी में कहा है कि किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में तुरंत ग्राउंड जीरो पर कार्रवाई की जाए और घटनास्थल की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दी जाए. आपदा प्रबंधन ने इंडियन रिमोट सेंसिंग प्रणाली के नामित सभी अधिकारियों और विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. 

Advertisement

साथ ही सभी राजस्व उप निरीक्षकों, ग्राम विकास अधिकारियों और ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरफ, आपदा प्रबंधन विभाग के सभी अधिकारी अलर्ट पर रहेंगे. वहीं अधिकारियों और कर्मचारियों को अगले 48 घंटे में फोन स्विच ऑफ नहीं रखने के निर्देश दिए गए हैं. 

Advertisement

उपकरणों की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के निर्देश

आपदा प्रबंधन विभाग ने एडवाइजरी में कहा है कि असामान्य मौसम और भारी वर्षा की चेतावनी के दौरान उच्च हिमालय क्षेत्र में पर्यटकों को जाने नहीं दिया जाए और भारी वर्षा के दौरान अनिवार्य रूप से वाहनों और पैदल यात्रियों का आवागमन रोक दिया जाए. 

Advertisement

साथ ही संवेदनशील रास्तों और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक उपकरण जैसे जेसीबी मशीन, पोकलैंड मशीन, मानव संसाधन और अन्य आवश्यक उपकरणों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI Nikesh Arora Success Story: 1700 रु लेकर गए थे US, अब कमाई करोड़ों में | Palo Alto Networks