केदारनाथ धाम में हिमालयन हेलीकाप्टर की आपातकाल लैंडिंग, बाल-बाल बचे यात्री

केदारनाथ में इस तरह की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं. वो तो पायट ने स्थिति को संभाल लिया, नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. जानिए क्या है मामला...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केदारनाथ में लैंडिंग करते समय अचानक हेलीकॉप्टर के इंजन में आग लग गई.

केदारनाथ धाम में हिमालयन हेलीकाप्टर की आपातकाल लैंडिंग करनी पड़ी है.  एमआई 17 हेलीपैड के नजदीक पहुंचते ही हेलीकॉप्टर के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा. हालांकि पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. इस घटना में किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.

इस घटना से एक बार फिर हवाई कंपनियों की सिंगल इंजन की पोल खुलती नजर आई. इससे पहले भी केदारनाथ धाम में कई हेलीकॉप्टर घटनाएं घट चुकी हैं. इसके बावजूद हेली कंपनियां सबक लेने को तैयार नहीं हैं. बीते मंगलवार को केदारनाथ धाम में शेरसी हेलीपैड से हिमालयन हेली का हेलीकॉप्टर यात्रियों को लेकर केदारनाथ के लिए रवाना हुआ.

हेलीकॉप्टर जैसे ही एमआई-26 हेलीपैड के नजदीक पहुंचा तो उसके इंजन से धुंआ निकलने लगा. ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका को भांपते हुए पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग करा दी. जिसके बाद हेलीकॉप्टर पर सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. पायलट की सूझबूझ से बड़ी घटना होते-होते टल गई.

जिला पर्यटन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी हेली सेवा राहुल चौबे ने बताया कि बीती 29 अक्टूबर को समय 12ः05 बजे यात्रियों को लेकर जा रहे हिमालयन कंपनी के हेली में तकनीकी खराबी आ गई, जिसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. तकनीकी टीम द्वारा हेली की तकनीकी जांच की जा रही है. इस तकनीकी खराबी के कारण किसी भी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.

Featured Video Of The Day
Bhutan में Adani Group करेगा निवेश, Solar और Hydroelectric Plants लगाने की योजना