हरिद्वार: रिहायशी इलाके में हाथियों के घुसने मची दहशत, वीडियो आया सामने

हरिद्वार में हाथियों का एक बार फिर आतंक देखने को मिला है. शनिवार रात भी हाथियों का एक झुंड रिहायशी इलाके में घुस गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

हरिद्वार में एक बार फिर हाथियों के झुंड के रिहायशी इलाके से गुजरने की वजह से इलाके में दहशत फैल गई. घटना शनिवार रात की है. पुलिस के अनुसार हाथियों के झुंड को रिहायशी इलाके के पास से गुजरता देख लोग दहशत में आए गए. हाथियों के झुंड की वजह से सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ. 

आपको बता दें कि हरिद्वार में हाथियों के झुंड के रिहायशी इलाके में आने या उसके पास से गुजरने की यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले महीने ही हरिद्वार की रिहायशी बस्तियो भी हाथियों के झुंड को देखा गया था. हालांकि उस दौरान गनीमत ये है कि रिहायशी इलाकों में खुले आम घूम रहे ये जंगली जानवर अब तक हिंसक नहीं हुए थे. 

हरिद्वार से सटे जगजीतपुर इलाके में एक के बाद एक पांच हाथियों का काफिला हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर आ गया था. हाथियों की मौजूदगी ने राहगीरों की धड़कनें बढ़ा दीं. हालांकि लोगों ने समझदारी दिखाते हुए न कोई शोर किया, न उनका पीछा किया था.बस चुपचाप उनके गुजरने का इंतजार करते रहे थे. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Child Marriage-Free Bihar का निर्माण, चुनाव 2025 में NDA vs महागठबंधन के वादे
Topics mentioned in this article