- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में नशे में धुत डिप्टी सीएमओ ने दिन दहाड़े दो बाइक सवारों को टक्कर मारी.
- डिप्टी सीएमओ की कार के बोनट के नीचे बाइक फंस गई, जिसे उन्होंने लगभग एक किलोमीटर तक घसीटा.
- हादसे के समय डिप्टी सीएमओ के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी कार में मौजूद थे.
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हिट एंड रन का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दिन दहाड़े नशे की हालत में एक डिप्टी सीएमओ ने पहले तो दो बाइक सवार को टक्कर मारी और टक्कर के बाद जब युवकों की बाइक कार में फंस गई तो नशे में धुत डिप्टी सीएमओ काफी दूर तक बाइक को घसीटता हुआ ले गया. हैरान करने वाली बात यह थी कि जिस समय यह हादसा हुआ डिप्टी सीएमओ के साथ उसकी पत्नी और बेटी भी कार में सवार थी.
गिरफ्तार हुआ सीएमओ
चमोली में तैनात एक डिप्टी सीएमओ मोहम्मद शाह हुसैन ने नशे की हालत में दो बाइक सवार युवकों को पहले टक्कर मारी. जब युवकों की बाइक कार के बोनट के नीचे फंस गई तो डिप्टी सीएमओ ने बाइक को करीब 1 किलोमीटर तक घसीटा जिससे कार में आग भी लग गई. इसके बाद घबराकर डिप्टी सीएमओ ने अपनी कार को रोका. वहीं इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई है. इनमें से एक को हायर सेंटर भी रेफर किया गया है.
वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हिट एंड रन केस मे आरोपी चमोली के डिप्टी सीएमओ मोहम्मद शाह हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर बीएनएस की धारा 281 और 125 में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी .