- धराली में सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें मलबा हटाने और राहत कार्य में लगी हैं.
- मलबे के नीचे अभी भी कई लोग दबे होने की संभावना जताई जा रही है.
- एक वीडियो में दिखाया गया है कि सैलाब के कारण पूरा गांव मलबे में तब्दील हो गया, जो अत्यंत भयावह है.
उत्तरकाशी के धराली में अभी भी राहत-बचाव कार्य जारी है. सेना से लेकर NDRF और SDRF की कई टीमें मौके से मलबा हटाने के काम में लगी हैं. कहा जा रहा है कि इस मलबे में अभी भी कई लोग दब हो सकते हैं. धराली में एक तरफ जहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है वहीं दूसरी तरफ इस आपदा से जुड़ा अब तक का सबसे खौफनाक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो इतना खौफनाक है कि इसे देखते ही आपकी रूह कांप उठेगी. 55 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से पलक झपकते ही पूरा का पूरा गांव एक मलबे के ढेर में तबदील हो गया.
बताया जा रहा है कि ये वीडियो किसी ग्रामीण ने पुराने धराली गांव से बनाया गया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सैलाब एकाएक गांव की तरफ बढ़ रहा है. ये मंजर इतना खौफनाक था कि इस सैलाब के रास्ते में जो कोई आया वो उसी में समा गया. क्या मकान, क्या वाहन और क्या ही इंसान, जो-जो इसकी चेपट में आया वो फिर बाहर नहीं निकल सका.
प्रशासन ने अभी तक जितने लापता लोगों की सूची जारी की है, उनमें 25 नेपाली नागरिक, सेना के नौ जवान,धराली गांव के आठ, आसपास के क्षेत्रों के पांच, टिहरी जिले का एक, बिहार के 13, उत्तर प्रदेश के छह, राजस्थान का एक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : धराली आपदा में लापता 68 लोगों की लिस्ट जारी: 13 बिहार से, जानिए कहां के कितने लोग