उत्तरकाशी में भारी बारिश और बादल फटने से तबाही, राहत बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

प्रशासन द्वारा क्षेत्र से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के साथ ही भूस्खलन से अवरूद्ध सड़कों को खोले जाने का काम किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रशासनिक स्तर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. 
उत्तरकाशी:

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में देर रात हुई अतिवृष्टि और बादल फटने की घटना के कारण पुरोला, बड़कोट व डुंण्डा तहसील के अनेक स्थानों पर भूस्खलन हुए हैं. ऐसे में प्रशासनिक स्तर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. 

प्रशासन द्वारा क्षेत्र से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के साथ ही भूस्खलन से अवरूद्ध सड़कों को खोले जाने का काम किया जा रहा है. वहीं, बिजली, पानी की आपूर्ति सुचारू करने सहित अतिवृष्टि से प्रभावित अन्य नागरिक सुविधाओं की बहाली के लिए तत्काल प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. 

प्राथमिकता के आधार पर बंद सड़कों को खोलने के लिए विभिन्न विभागों की जे.सी.बी और अन्य मशीनरी को सुबह से ही प्रभावित क्षेत्रों में काम पर लगा दिया गया है. इन घटनाओं में कोई हताहत की सूचना नहीं है. परिसंपत्तियों को हुए नुकसान का ब्यौरा जुटाया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें -
-- दिल्ली पुलिस ने 22 जुलाई से 16 अगस्त तक राष्ट्रीय राजधानी में पैराग्लाइडर, ड्रोन पर प्रतिबंध लगाया
-- इलाज के दौरान 10 माह के शिशु की मौत, माता-पिता ने उसका अंग दान कर बचाई दो रोगियों की जान

Featured Video Of The Day
Salman Khan News: सलमान खान का ये बयान क्यों इतना वायरल? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article