सीएम योगी भतीजी की शादी में शामिल होने उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे

सीएम योगी अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान यमकेश्वर मंदिर में दर्शन करने के भी जाएंगे. अपने इस दौरे में सीएम योगी अन्य कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएम योगी उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि सीएम योगी अगले कुछ दिनों तक अपने गांव में रुकेंगे. शादी समारोह में शामिल होने के अलावा सीएम योगी यमकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन भी करेंगे. सीएम योगी गुरु गोरखानाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी परिसर में सौ फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन भी करेंगे. 

चाक चौबंद की गई सुरक्षा व्यवस्था

सीएम योगी के अपने पैतृक गांव में शादी समारोह में शामिल होने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने गांव में उनकी सुरक्षा के और पुख्ता इंतजाम किए हैं. इससे पहले की सीएम योगी अपने गांव पहुंचे स्थानीय डीएम ने उनके गांव पहुंचकर तमाम तैयारियों का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी परिसर में आज (गुरुवार को) जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 

शनिवार को यूपी लौटेंगे योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ भतीजी की शादी में शामिल होने के बाद किसान मेला और विकास प्रदर्शनी में भी शामिल होंगे. वो पंतनगर विश्वविद्यालय के कृषि मेले का उद्घाटन भी करेंगे. बताया जा रहा है कि सीएम योगी आठ फरवरी यानी शनिवार को उत्तर प्रदेश वापस लौट जाएंगे. 

Featured Video Of The Day
Bareilly Bulldozer Action: बुलडोजर तो ऐसे ही चलेगा! बरेली में आज भी अवैध निर्माण पर हुई कार्रवाई
Topics mentioned in this article