जानलेवा स्‍टंट... अश्‍लील कंटेंट... फॉलोअर्स और व्‍यूज की चाहत में बनाए वीडियो, हरिद्वार में दो युवती सहित 5 गिरफ्तार

सोशल मीडिया में फॉलोवर और व्यूज की चाहत में कुछ युवा अश्लील और जानलेवा कंटेट बना रहे हैं. इसके पीछे जल्‍द ही फेमस होने की चाह है. हरिद्वार पुलिस ने ऐसे मामलों में दो युवतियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरिद्वार:

सोशल मीडिया पर फॉलोवर और व्यूज बढ़ाने की चाहत में आजकल युवा जानलेवा स्टंट के साथ-साथ अश्लील कंटेंट तैयार कर रहे हैं. ऐसे लोगों को मर्यादा का पाठ पढ़ाने के लिए हरिद्वार पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए दो युवतियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि इसके बाद यह लोग माफी मांगते नजर आए हैं. 

इस तरह के दो वीडियो सामने आए थे, जिनमें से एक वीडियो में गुलाबी साड़ी पहने एक युवती डांस करती नजर आती है और अचानक से पानी में बहने लगती है. ऐसा लगता है कि तेज बहाव में वह बह गई है. 

वहीं दूसरे वीडियो में एक नहर के किनारे युवक-युवती बैठे नजर आते हैं. इसी दौरान युवक को एक अन्‍य युवक पीछे से आकर के पानी में धक्‍का दे देता है. हालांकि बाद में युवती की सहायता से वह युवक बाहर आता है और दूसरे युवक को दोनों युवक मिलकर के पीटने लगते हैं. 

मामला दर्ज होने के बाद मांगी माफी 

सूचना मिलने के बाद कलियर पुलिस ने दो युवतियों सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया और बीएनएस की धारा 506/24, 292, 296 के तहत मामला दर्ज किया गया. हालांकि इसके बाद पांचों माफी मांगते नजर आए हैं. उन्‍होंने कहा कि हमने इंस्‍टाग्राम पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किए थे, हम आगे से ऐसी गलती नहीं करेंगे.  

ज्‍यादा लाइक और व्‍यूज की चाहत 

आज के दौर में कई युवक-युवतियां ज्‍यादा लाइक और ज्‍यादा व्‍यूज पाने और कम समय में ज्‍यादा फॉलोवर बढ़ाने की होड़ में अश्लील  कंटेंट के साथ जानलेवा कंटेंट तैयार कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. यही वजह है कि इस कारण कई बार यह युवा अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं, जिसका खामियाजा उनके परिवारों को भुगतना पड़ता है. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan ने होश में आते ही पूछे 2 सवाल, Lilavati Hospital के Doctors भी रह गए हैरान
Topics mentioned in this article