कन्नौज में युवक ने छात्रा को निकाह न करने पर जान से मारने की धमकी दी, मामला दर्ज

कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र में कथित तौर पर कक्षा नौ की एक छात्रा को एक युवक ने धमकी दी कि अगर वह उससे निकाह (शादी) नहीं करेगी तो उस पर तेजाब फेंक कर उसे जान से मार देगा. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र में कथित तौर पर कक्षा नौ की एक छात्रा को एक युवक ने धमकी दी कि अगर वह उससे निकाह (शादी) नहीं करेगी तो उस पर तेजाब फेंक कर उसे जान से मार देगा. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के कांशीराम कालोनी निवासी कक्षा नौ में पढ़ने वाली एक छात्रा को एक युवक ने धमकी दी है कि वह उससे शादी कर ले, अन्यथा तेजाब फेंककर उसे जान से मार देगा.नाबालिग पीड़िता ने युवक पर आरोप लगाया है कि जब वह पढ़ने के लिए कॉलेज जाती है, तो युवक पीछा करता है और निकाह करने के लिए दबाव बनाता है और निकाह नहीं करने पर तेजाब फेंककर जान से मारने की धमकी देता है.

कन्नौज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है. छिबरामऊ थाना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार कुशवाहा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत की जांच की जा रही है. शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें:-

"भारत के साथ संबंध सर्वोच्च प्राथमिकता ...": सऊदी अरब के विदेश मंत्री फरहान अल-सऊद

सऊदी अरब बना रहा है सपनों का प्रोजेक्ट, न्यू यॉर्क की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से 20 गुना बड़ी होगी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: Bihar में Gangwar...देख रही है सरकार? | NDTV India