फतेहपुर: युवक और किशोरी की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने जताई रेप की आशंका

फतेहपुर में एक किशोरी का शव नग्न अवस्था में मिला है. वहीं, घटनास्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर एक युवक की गोली मारकर शाम हत्या की गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फतेहपुर:

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में युवक और किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. किशोरी के साथ दरिंदगी कर उसके सीने में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी कल शाम से लापता थी. आज सुबह किशोरी का शव नग्न अवस्था में मिला. वहीं, घटनास्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर एक युवक की गोली मारकर शाम हत्या की गई थी, जिसे पुलिस जमीन विवाद में हत्या की बात बता रही है. लेकिन किशोरी के साथ दरिंदगी के बाद हत्या के मामले को लेकर तरह तरह की चर्चाएं है. हालांकि, इस घटना के बाद पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.

पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी नृशंस हत्या कर नग्न अवस्था मे छोड़कर दरिंदे भाग गए हैं. पिता ने इंसाफ की मांग की है. हालांकि इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. लेकिन अभी पुलिस की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.
 

Featured Video Of The Day
Tamil Nadu Flood: तामिलनाडु में बारिश से बिगड़े हालात, सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद | Tamil Nadu Rain