पत्नी से हुआ झगड़ा तो फ्लाईओवर पर चढ़ा शख्स, कूदकर करने जा रहा था सुसाइड

ताजगंज क्षेत्र में पुलिस ने युवक को आत्महत्या करने से रोका. पुलिस ने अपनी तत्परता और सूझबूझ से युवक की जान बचाई.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद फ्लाईओवर से कूदने का प्रयास किया. युवक फर्रुखाबाद का रहने वाला है और अपनी पत्नी को लेने के लिए रामनगर के ताजगंज आया था. पत्नी के जाने से इंकार करने पर युवक ने आत्महत्या करने का फैसला किया और इनर रिंग रोड पर बने फ्लाईओवर पर पहुंच गया.

यह घटना आगरा के ताजगंज क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने युवक को आत्महत्या करने से रोका. पुलिस ने अपनी तत्परता और सूझबूझ से युवक की जान बचाई.

युवक फ्लाईओवर पर था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे वहां से हटाया और फिर उससे पुछताछ की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Featured Video Of The Day
Kailash Mansarovar Yatra: कैलाश का अद्भुत रहस्य: एक झील 'पवित्र', दूसरी का पानी छूना भी 'पाप'