यूपी में सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता 2 पर्सेंट बढ़ा

DA Hike in UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो फीसदी का इजाफा किया है. इस खबर के आने के बाद सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया है.
लखनऊ:

DA Hike in UP:  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने राज्‍य के सरकारी कर्मचारियों को खुश होने का एक और मौका दे दिया है. राज्‍य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो फीसदी का इजाफा (DA Increase) किया है. सरकार की ओर से महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी करने और वेतन में इजाफा होने की खबर आने के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर है. सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने की ओर से महंगाई भत्ते में की गई यह बढ़ोतरी एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगी. 

55 फीसदी तक पहुंच जाएगा महंगाई भत्ता

महंगाई भत्ते में दो फीसदी इजाफे के बाद महंगाई भत्ता बढ़कर के 55 फीसदी तक पहुंच जाएगा, जो फिलहाल करीब 53 प्रतिशत है. पिछली बार योगी सरकार ने दीपावली के मौके पर राज्‍य कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की थी और 3 फीसदी डीए बढ़ाया गया था, जिसका लाभ कर्मचारियों को एक जुलाई 2024 से मिला था. 

केंद्र ने कुछ दिन पहले ही बढ़ाया था डीए

केंद्र सरकार की ओर से अपने कर्मचारियों के लिए कुछ वक्‍त पूर्व ही महंगाई भत्ते में इजाफा किया था. इसके बाद से ही राज्‍य सरकार के महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की उम्‍मीद की जा रही थी. 

लाखों कर्मचारियों-पेंशनर्स को होगा लाभ

सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के करीब 16 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. साथ ही प्रदेश में करीब 12 लाख पेंशनर्स हैं, जिन्‍हें भी सरकार के इस निर्णय से फायदा पहुंचेगा. 

Featured Video Of The Day
School Fees Hike: Education जरूरी...क्यों बन रही जिंदगी की मजबूरी? | Hum Log