कार का इंजन तक आ गया बाहर, यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से ऐसी खौफनाक टक्कर

Yamuna Expressway Accident: यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से आगरा की तरफ जाने वाले रोड पर रविवार को एक भीषण हादसा हुआ. जिसमें टाटा नेक्सॉन कार के परखच्चे उड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा.

Yamuna Expressway Accident: रविवार को यमुना एक्सप्रेस वे से एक और बड़े हादसे की खबर सामने आई. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कार का इंजन तक बाहर आ गया. इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से आगरा की तरफ जाने वाले रोड पर माइल स्टोन 37 के पास हुआ. यहां टाटा नेक्सॉन कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई. जिसके चलते कार के उड़े परखच्चे उड़ गए. 

कार का इंजन तक आ गया बाहर

हादसे के बाद जो तस्वीर सामने आई, उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक्सप्रेस वे के किनारे में लगी टाटा नेक्सॉन कार का इंजन तक बाहर आ गया था. हादसे में कार सवार गाजियाबाद निवासी रोहित राज की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

आईटीएस डेंटल कॉलेज का एचआर था मृतक

परिजनों से प्राप्त शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस ट्रक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है. यह हादसा जेवर थाना इलाके का है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतक आईटीएस डेंटल कॉलेज नॉलेज पार्क में एचआर था. 
 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Putin India Visit से Trump को टेंशन? | India Russia | US