प्यार का समझौता! महिला को किन्नर के साथ बांटना पड़ेगा पति; पूरी कहानी जानकर हो जाएंगे हैरान

युवक का शादी के पहले से किन्नर के साथ रिश्ता था. युवक की शादी की बात जानकर किन्नर नाराज हो गए और वो उसके घर पर आकर हंगामा करने लगे. बाद में पुलिस ने दोनों पक्ष में समझौता करवाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ में एक अजीबोगरीब मामला सामना आया है. एक महिला को अपने पति को किन्नर के साथ शेयर करने का समझौता करना पड़ा. जानकारी के अनुसार कोपागंज क्षेत्र के काछीकला गांव में शनिवार की देर शाम किन्नरों ने जमकर हंगाामा किया. किन्नर एक युवक की शादी से नाराज थे और उसे अपने साथ ले जाना चाहते थे. सूचना प्राप्त कर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो हालात तनावपूर्ण थे. किन्नर युवक को किसी भी कीमत पर छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. 

खबरों के अनुसार काछीकला निवासी एक युवक का 2010 से गाजीपुर के चाहनिया में रोशनी नामक किन्नर के साथ प्रेम प्रसंग था. किन्नर ने कई मौकों पर युवक को मदद की थी. इस दौरान की कई तस्वीर और वीडियो भी किन्नर के पास मौजूद थी. हालांकि युवक के घर वालों ने 2 साल पहले उसकी शादी करवा दी बाद में वो पिता भी बन गया. इस बीच धीरे-धीरे उसने किन्नर के पास जाना कम कर दिया और उससे दूरी बनाने लगा.

मामले की जब जानकारी किन्नरों को हुई तो वो एकत्र हो गए युवक को एक घर में बंद कर दिया. शनिवार की देर शाम ट्रांसजेंडर रोशनी अपने दलबल के साथ अरुण के घर पहुंचकर हंगामा करने लगी. हंगामा होते देख किसी ने 112 नंबर का उपयोग करते हुए पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों पक्ष को शांत करवाने में भारी मशक्कत करवानी पड़ी. 

रोशनी ने पुलिस वालों को युवक के साथ की फोटो और वीडियो दिखायी और पुलिस पर दवाब बनाया कि वो उसे लेकर जाने दें. हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच पुलिस ने समझौता करवाया कि युवक 20 दिन अपनी पत्नी के साथ और 10 दिन किन्नर के साथ रहेगा. 

ये भी पढ़ें-:

RRTS: दिल्ली से मेरठ जाने वाले जरा ध्यान दें, बस के किराये में फटाफट पहुंच जाएंगे, जानें हर स्टेशन का किराया

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: बिहार में हार....महागठबंधन में रार, क्या बोला विपक्ष? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article