उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ में एक अजीबोगरीब मामला सामना आया है. एक महिला को अपने पति को किन्नर के साथ शेयर करने का समझौता करना पड़ा. जानकारी के अनुसार कोपागंज क्षेत्र के काछीकला गांव में शनिवार की देर शाम किन्नरों ने जमकर हंगाामा किया. किन्नर एक युवक की शादी से नाराज थे और उसे अपने साथ ले जाना चाहते थे. सूचना प्राप्त कर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो हालात तनावपूर्ण थे. किन्नर युवक को किसी भी कीमत पर छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे.
खबरों के अनुसार काछीकला निवासी एक युवक का 2010 से गाजीपुर के चाहनिया में रोशनी नामक किन्नर के साथ प्रेम प्रसंग था. किन्नर ने कई मौकों पर युवक को मदद की थी. इस दौरान की कई तस्वीर और वीडियो भी किन्नर के पास मौजूद थी. हालांकि युवक के घर वालों ने 2 साल पहले उसकी शादी करवा दी बाद में वो पिता भी बन गया. इस बीच धीरे-धीरे उसने किन्नर के पास जाना कम कर दिया और उससे दूरी बनाने लगा.
मामले की जब जानकारी किन्नरों को हुई तो वो एकत्र हो गए युवक को एक घर में बंद कर दिया. शनिवार की देर शाम ट्रांसजेंडर रोशनी अपने दलबल के साथ अरुण के घर पहुंचकर हंगामा करने लगी. हंगामा होते देख किसी ने 112 नंबर का उपयोग करते हुए पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों पक्ष को शांत करवाने में भारी मशक्कत करवानी पड़ी.
रोशनी ने पुलिस वालों को युवक के साथ की फोटो और वीडियो दिखायी और पुलिस पर दवाब बनाया कि वो उसे लेकर जाने दें. हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच पुलिस ने समझौता करवाया कि युवक 20 दिन अपनी पत्नी के साथ और 10 दिन किन्नर के साथ रहेगा.
ये भी पढ़ें-: