'सुहागरात पर पता चला पति नपुंसक है..' गोरखपुर में महिला पति और ससुर पर लगाए गंभीर आरोप, केस दर्ज

महिला ने अपनी शिकायत में ससुर पर भी गंभीर आरोप लगाए. उसने कहा कि ससुर ने घर में अकेले पाकर उसके साथ जबरदस्ती यौन शोषण किया और धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की या मुकदमा दर्ज कराया तो उसका निजी वीडियो वायरल कर दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गोरखपुर:

उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक नवविवाहिता ने अपने इंजीनियर पति पर नपुंसकता का आरोप लगाया है और अपने ससुर पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की है. दूसरी ओर, ससुराल पक्ष ने भी महिला और उसके परिवार पर पैसे ऐंठने और धमकी देने के आरोप में जवाबी एफआईआर दर्ज कराई है. खोराबार थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के तारामंडल निवासी एक युवक, जो बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है, की शादी 18 जनवरी 2025 को संतकबीरनगर जिले की एक युवती से धूमधाम से हुई थी. शादी में महिला पक्ष का दावा है कि उन्होंने 40 लाख रुपये नकद दहेज और कुल 1 करोड़ रुपये खर्च किए. हालांकि, महिला का कहना है कि सुहागरात के दौरान उसे पता चला कि उसका पति शारीरिक रूप से अक्षम (नपुंसक) है और शादी से पहले उसके बारे में बताई गई बातें झूठी थीं.

महिला ने अपनी शिकायत में ससुर पर भी गंभीर आरोप लगाए. उसने कहा कि ससुर ने घर में अकेले पाकर उसके साथ जबरदस्ती यौन शोषण किया और धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की या मुकदमा दर्ज कराया तो उसका निजी वीडियो वायरल कर दिया जाएगा.

ससुराल पक्ष का जवाब

दूसरी ओर, इंजीनियर के पिता ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है. उन्होंने खोराबार थाने में महिला, उसकी बहन, मां और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. ससुर का कहना है कि शादी के एक महीने बाद ही बहू ने उनके बेटे के साथ सामंजस्य न होने का हवाला देकर घर छोड़ दिया. इसके बाद, वह तरह-तरह से परेशान करने लगी और उनके बेटे को नपुंसक बताकर बदनाम किया. ससुर ने यह भी आरोप लगाया कि महिला ने 1 करोड़ रुपये की मांग की और पैसे न देने पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा करने, उनके बेटे और उनकी हत्या की धमकी दी. इसके अलावा, महिला की मां ने भी फोन पर उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी.

खोराबार थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. महिला की शिकायत पर उसके पति, ससुर, सास और तीन देवरानियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं, ससुर की शिकायत पर महिला, उसकी मां, बहन और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

 अबरार अहमद की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में अगले 3 दिन आधे से ज्यादा जिलों में रेड अलर्ट: CM Fadnavis |Breaking