गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की पंचशील सोसायटी में रहने वाली 23 वर्षीय युवती का एक बुजुर्ग की डंडों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि युवती बुजुर्ग पर डंडे से हमला करती है. बताया जा रहा है सिमरन नाम की युवती का बुजुर्ग रुपनारायण से कुत्ते को खाना खिलाने के मामले में कहासुनी हुई. फिर इस युवती ने डंडे से बुजुर्ग पर हमला किया.
गाजियाबाद पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए वेव सीटी एसीपी ने बताया कि ये थाना क्रासिंग रिपब्लिक क्षेत्रान्तर्गत पंचशील सोसाइटी का एक वीडियो संज्ञान मे आया है. जिसमे एक युवती द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट की गई है. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुये अभियोग पंजीकृत कर युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. और मामले में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें : एक्सिस बैंक की शाखा से हथियारबंद बदमाशों ने 98 लाख रूपये लूटे
ये भी पढ़ें : हरिद्वार में मिले कंकाल की गुत्थी सुलझी, युवती की हत्या करने वाला गिरफ्तार